वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम WTC 2023 की चैंपियन बन गई है। भारतीय टीम की इस करारी हार के बाद फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स काफी सवाल उठा रहे हैं। इस हार के बाद हेड कोच राहुल द्रविड़ से भी कई सवाल पूछे गए जिनके जवाब भी उन्होंने ईमानदारी से दिए।
मैच के बाद सौरव गांगुली और हरभजन सिंह ने राहुल द्रविड़ से बातचीत की। सौरव गांगुली ने राहुल द्रविड़ से कई मुश्किल सवाल पूछे और उनमें से ही एक सवाल ये था कि भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला क्यों किया?
गांगुली के इस सवाल का जवाब देते हुए द्रविड़ ने कहा, 'ये स्पष्ट रूप से कठिन (लक्ष्य) था। हम कितने भी पीछे क्यों ना हों, एक उम्मीद हमेशा रहती है। पिछले 2 साल में कई टेस्ट ऐसे रहे हैं जहां हमने मुश्किल हालातों से निकलकर कड़ा मुकाबला किया है। एक बड़ी साझेदारी की जरूरत थी, इसके लिए हमारे पास बड़े खिलाड़ी थे, लेकिन उनका पलड़ा भारी था। ये 469 वाली पिच नहीं थी। मैच के पहले दिन हमने बहुत रन दे दिए। हमें पता था कि किस लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करनी है। हमारी लेंथ खराब नहीं थी लेकिन हमने शायद बहुत ज्यादा वाइड गेंदबाजी की। हेड को काफी रूम दिया। कुछ शॉट जो हमने खेले, शायद हम और सावधान हो सकते थे।'