Sourav ganguly
क्या विराट और गांगुली के बीच सब कुछ हो गया ठीक? अब नई तस्वीर आई सामने
आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे थे। ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 7 विकेट से हरा दिया। इस मैच के खत्म होते ही एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। दरअसल, इससे पहले जब ये दोनों टीमें बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भिड़ी थी तो विराट कोहली और सौरव गांगुली (Virat Kohli- Sourav Ganguly) एक दूसरे को इग्नोर करते दिखे थे और फैंस के साथ-साथ मीडिया ने भी इन दोनों के बीच एक नए विवाद की शुरुआत बता दी थी।
मगर जब ये दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने हुईं तो फैंस को मैच के बाद ऐसा नजारा दिखा जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल है। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो और तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें देखा जा सकता है कि सौरव गांगुली और विराट कोहली हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देखकर आपको लगेगा कि इन दोनों के बीच सबकुछ ठीक है और जो कुछ पिछले दिनों दिखा था वो बस एक अफवाह थी।