भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगामी इंग्लैंड दौरे पर श्रेयस अय्यर को ना चुने जाने पर सेलेक्टर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि अय्यर को इस टीम में होना चाहिए था। गांगुली ने ये भी कहा कि अय्यर ने अपनी शॉर्ट-बॉल की कमजोरी पर काम किया है और उन्होंने पिछले एक साल में दबाव में रन भी बनाए हैं ऐसे में उन्हें इस टीम में होना चाहिए था।
अय्यर ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को आईपीएल 2024 जीतने में मदद की और साथ ही पंजाब किंग्स को आईपीएल 2025 सीज़न में फ़ाइनल तक पहुंचाया। ऐसे में ना सिर्फ गांगुली बल्कि कई और दिग्गजों ने भी अय्यर को टीम में ना चुने जाने पर सवाल उठाए। गांगुली ने रेवस्पोर्ट्ज़ से बातचीत करते हुए कहा, "वो पिछले एक साल से अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें इस टीम में होना चाहिए था। पिछला एक साल उनके लिए शानदार रहा है। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम से बाहर रखा गया। वो अब दबाव में रन बना रहे हैं, ज़िम्मेदारी ले रहे हैं और शॉर्ट बॉल को अच्छी तरह से खेल रहे हैं। हालांकि टेस्ट क्रिकेट अलग है, लेकिन मैं उन्हें इस सीरीज़ में शामिल करना चाहता था ताकि देख सकूं कि वो क्या कर सकते हैं।"
श्रेयस अय्यर, जिन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 2024 में खेला था, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बीच में ही बाहर हो गए थे। उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में शानदार फॉर्म दिखाया। मुंबई के लिए खेलते हुए, उन्होंने सात पारियों में 68.57 की औसत से 480 रन बनाए, जिसमें दो शतक शामिल हैं। इसके अलावा वो आईपीएल 2025 में भी शानदार फॉर्म में दिखे और पंजाब किंग्स के लिए लगातार रन बनाए।