Cricket Image for Sourav Ganguly Out Of Bcci And Jay Shah Will Continue Because Of N Srinivasan (Sourav Ganguly (Image Source: Google))
14 सिंतबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला आया और हेडलाइन छपी कि Sourav Ganguly और Jay Shah अगले 3 साल तक अपने पद पर बने रहेंगे। ये खबर सच्चाई का जामा पहनती कि उससे पहले बड़ा खेल हो गया खबर आने लगी कि सौरव गांगुली की छुट्टी हो गई और पूर्व भारतीय क्रिकेटर रोजर बिन्नी नए बीसीसीआई अध्यक्ष होंगे। अब फैंस के मन मे कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिरकार सौरव गांगुली की छुट्टी हुई तो हुई क्यों? ये पूरा मामला है क्या?
बीसीसीआई में होते हैं 5 बड़े पद: इस पूरे मामले को विस्तार से समझते हैं। दरअसल, बीसीसीआई में 5 बडे़ पद होते हैं। 1- प्रेसिडेंड, 2-सेक्रेटरी, 3-ट्रेजरर, 4-वाइस प्रेसिडेंट, 5-ज्वाइंट सेक्रेटरी। सौरव गांगुली प्रेसिडेंड थे और जय शाह सेक्रेटरी। इन सबका कार्यकाल 3 साल का होता है। मतलब 3 साल पूरा होने पर दोबारा चुनाव कराना पड़ता है।



