1st Test Day 2: 42 पर पर ऑलआउट होकर श्रीलंका की हाल हुई खस्ता, साउथ अफ्रीका ने 3 विकेट गवाकर ही बनाई (Image Source: AFP)
South Africa vs Sri Lanka 1st Test Day 2 Highlights: साउथ अफ्रीका ने डरबन के किंग्समीड में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के अंत तक दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही मेजबान साउथ अफ्रीका की कुल बढ़त 281 रन की हो गई है।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान टेम्बा बावुमा 24 रन और ट्रिस्टन स्टब्स 17 रन बनाकर नाबाद रहे। उनसे पहले एडेन मार्करम ने 47 रन की पारी खेली। वहीं टॉनी डी जॉर्जी (17) और वियान मल्डर (15) सस्ते में आउट हुए।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में अभी तक प्रभात जयसूर्या ने 2 विकेट और विश्वा फर्नांडो ने 1 विकेट लिया है।