South Africa at 22/1 on Day 4 Tea,need 283 more runs to seal the game (Image Source: Google)
साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन चायकाल तक दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 22 रन बना लिए हैं। मेजबान टीम जीत के लक्ष्य से अभी भी 283 रन दूर है। दूसरे सत्र का खेल खत्म होने तक कप्तान डीन एल्गर औऱ कीगन पीटरसन क्रीज पर डटे रहे। देखें स्कोरकार्ड
चायकाल से पहले साउथ अफ्रीका को एकमात्र झटका एडेन मार्करम के रूप में लगा, जिन्हें अपने पहले ही ओवर में मोहम्मद शमी ने बोल्ड किया।
चौथे दिन दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम 174 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 34 रनों की पारी खेली। पहली पारी में मिली 130 रनों की विशाल बढ़त ही बदौलत भारत ने जीत के लिए साउथ अफ्रीका के सामने 305 रनों का लक्ष्य रखा है।