SA vs PAK: डेविड मिलर और जॉर्ज लिंडे ने मचाया धमाल, साउथ अफ्रीका ने पहले T20I में पाकिस्तान को हराया
South Africa vs Pakistan 1st T20I Highlights: डेविड मिलर ( David Miller) की तूफानी पारी औऱ जॉर्ज लिंडे (George Linde) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (10 दिसंबर) को डरबन के किंग्समीड में खेले गए...
South Africa vs Pakistan 1st T20I Highlights: डेविड मिलर ( David Miller) की तूफानी पारी औऱ जॉर्ज लिंडे (George Linde) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर साउथ अफ्रीका ने मंगलवार (10 दिसंबर) को डरबन के किंग्समीड में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को 11 रन से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जिसमें मिलर ने 40 गेंदों में 4 चौके और 8 छक्कों की मदद से 82 रन की पारी खेली। वहीं सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे लिंडे ने 24 गेंदों में 48 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के जड़े। इन दोनों के अलावा मेजबान टीम का कोई और बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिका।
Trending
पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट, अब्बास अफरीदी ने 2 विकेट और सुफियान मुकीम ने 1 विकेट हासिल किया।
इसके जवाब में पाकिस्तान टीम 8 विकेट गवाकर 172 रन ही बना सकी। जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज औऱ कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 62 गेंदों में 5 चौकें और 3 छक्कों की बदौलत 74 रन की धामी पारी खेली। वहीं सईम अयूब में 15 गेंदों में 31 रन बनाए। बल्लेबाजी करने पाकिस्तान के सात खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके।
Match Result
What a start to the Series!
South Africa win by 11 runs down in Durban.
The Proteas take a 1-0 lead in the 3-Match KFC T20i Series, as they head up to Pretoria next.#WozaNawe#BePartOfIt #SAVPAK pic.twitter.com/uqQlJwZsMT— Proteas Men (@ProteasMenCSA) December 10, 2024साउथ अफ्रीका के लिए प्लेयर ऑफ द मैच रहे लिंडे ने 4 विकेट अपने खाते में डाले. इसके अलावा क्वेना मफाका ने 2 विकेट, ओटनील बार्टमैन औऱ एंडिले सिमेलाने ने 1-1 विकेट चटकाया।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार (13 दिसंबर) को सेंचुरियन में खेला जाएगा।