पांचवां वनडे जीत साउथ अफ्रीका ने सीरीज पर किया कब्जा
14 फरवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE). निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 3- 2 से अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने अहम मुकाबले में शतक जमाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने
14 फरवरी, केपटाउन (CRICKETNMORE). निर्णायक वनडे में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 3- 2 से अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका के कप्तान डिविलियर्स ने अहम मुकाबले में शतक जमाकर साउथ अफ्रीका को जीत दिलाने में मुख्य भूमिका निभाई।
स्कोर कार्ड: साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड , पांचवां वनडे
Trending
टॉस: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया
वेन्यू: न्यूलैंड्स, केपटाउन
इंग्लैंड: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 44 ओवर में 236 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के तरफ से एलेंक्स हेल ने शानदार 112 रन बनाए तो साथ ही जो रूट ने 27 , बेन स्टोक्स ने 29 रन का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में कागिसो रबाडा ने 3 विकेट और इमरान ताहिर ने भी 3 विकेट चटकाए। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा डेविस वाईस ने भी 3 बल्लेबाजों को पवेलियन पहुंचाया।
साउथ अफ्रीका: 237 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 44 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। साउथ अफ्रीका के तरफ से कप्तान डिविलियर्स ने शतक 101 नॉट आउट रन बनाए तो साथ ही हाशिम अमला ने 59 रन बनाकर साउथ अफ्रीका को लक्ष्य तक पहुंचाने में खाम भूमिका निभाई। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा डेविड वाईस ने 41 रन की नॉट आउट पारी खेलकर डिविलियर्स के साथ मिलकर साउथ अफ्रीका को जीत दिला दी। 5 लिकेट से जीत हासिल करते ही साउथ अफ्रीका की टीम न सीरीज 3- 2 से अपने नाम कर ली। इंग्लैंड के तऱफ से गेंदबाजी में रईस टोपली ने 3 विकेट झटके तो साथ ही आदिल रशीद और मोईन अली को 1-1 विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच: डिविलियर्स (साउथ अफ्रीका)
टीमें:
साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, क्विंटन डि काक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस, एबी डिविलियर्स (कप्तान), जीन पॉल डुमिनी, रिली रोसो, फरहान बेहराडियन, कागिसो रबाडा, काइल एबोट, मोर्ने मोर्कल, इमरान ताहिर, क्रिस मॉरिस
इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस जॉर्डन, सी वोक्स, आदिल रशीद, रीस टोपले