Advertisement

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की घोषणा, संन्यास से लौटा ये दिग्गज

नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेन पार्नेल (Wayne Parnell) टीम की 2017 के बाद लौटे हैं। इसके अलावा

Advertisement
South Africa's 16-man squad for the home series against the Netherlands
South Africa's 16-man squad for the home series against the Netherlands (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 10, 2021 • 05:48 PM

नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर वेन पार्नेल (Wayne Parnell) टीम की 2017 के बाद लौटे हैं। पार्नेल ने 2018 में कोलपैक डील साइन की थी, जिसके चलते उनका साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया था। लेकिन अब वह दोबारा साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा खाया ज़ोंडो (Khaya Zondo) को भी तीन साल बाद मौका मिला है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 10, 2021 • 05:48 PM

टेम्बा बावुमा इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, उनकी जगह स्पिनर केशव महाराज टीम की कप्तानी संभालेंगे। एनरिक नॉर्खिया, क्विंटन डी कॉक और कागिसो रबाडा को आराम दिया गया है। 26 वर्षीय बल्लेबाज जुबैर हमजा और विकेटकीपर रयान रिकेलटन को पहली बार टीम में मौका मिला है। 

Trending

साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच पहले वनडे 26 नवंबर को होगा। इसके बाद दूसरा वनडे 28 नवंबर औऱ तीसरा और आखिरी मुकाबला 1 दिसंबर को होगा। तीनों मुकाबले सेंचुरियन के मैदान पर खेले जाएंगे। 

साउथ अफ्रीका टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। सुपर 12 राउंड के पांच मुकाबलों में साउथ अफ्रीका ने चार में जीत हासिल की,हालांकि रन रेट के चलते वह सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई।

नीदरलैंड वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

केशव महाराज (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, ड्वेन प्रिटोरियस, एंडिले फेहलुकवेओ, लिजाड विलियम्स, जुबैर हमजा, डेरिन डुपाविलॉन, सिसांडा मगला, जानेमन मलान, वेन पार्नेल, रेयान रिकेल्टन, तबरेज़ शम्सी, कायल वेरेने और खाया जोंडो।

Advertisement

Advertisement