बीसीसीआई के इस दिग्गज का बयान, श्रीसंत कर सकते हैं वापसी
7 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष टी सी मैथ्यू का मानना है अगर आशिष नेहरा अपनी मेहनत के बल पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं तो टीम में वापसी के द्वार श्रीसंत के लिए भी खुल
7 फरवरी, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष टी सी मैथ्यू का मानना है अगर आशिष नेहरा अपनी मेहनत के बल पर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं तो टीम में वापसी के द्वार श्रीसंत के लिए भी खुल सकते हैं। धोनी के बाद एक और महान दिग्गज ने कप्तानी पद से इस्तीफा दिया
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष टी सी मैथ्यू ने मनोरमा न्यूज में बयान देते हुए कहा है कि 37 साल की उम्र में जिस तरह से नेहरा ने टीम में अपनी मेहनत से टीम में वापसी करने में सफल रहते हैं तो श्रीसंत भी ऐसा अपनी मेहनत के बल पर कर सकते हैं। आपको बता दें कि श्रीसंत 2013 में मैच फीक्सिंग के बाद से आजीवन प्रतिबंध झेल रहे हैं।
Trending
हालांकि, बाद में दिल्ली ट्रायल कूट ने मकोका एक्ट के अंतर्गत सबूतों के अभाव के कारण श्रीसंत पर से स्पॉट फिक्सिंग के आरोप से बरी कर दिया है। श्रीसंत ने भारत की तरफ से अंतिम वन-डे 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था, जहां धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराकर 28 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में सफल रही थी। भारत - बांग्लादेश टेस्ट मैच से यह दिग्गज खिलाड़ी बाहर
श्रीसंत अपने समय के एक शानदार गेंदबाज रहे हैं अगर श्रीसंत घरेलू क्रिकेट में वापसी करने में सफल रहते हैं और अच्छा खेल दिखाते हैं तो हो सकता है श्रीसंत एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करने में सफल रहे लेकिन अभी भी श्रीसंत के आगे के रास्ते बेहद मुश्किल है।