Cricket Image for भारत के खिलाफ सीरीज से पहले श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर हुए कोरोना पॉज (Image Source: AFP)
श्रीलंका को भारत के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही वनडे सीरीज से पहले झटका लगा है। श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर (Grant Flower) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट ने एक बयान जारी कर कहा, श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। वह आज किए गए एक पीसीआर परीक्षण के दौरान पॉजिटिव पाए गए।
बयान में कहा गया, लक्षणों की पहचान के तुरंत बाद, फ्लावर को टीम के बाकी सदस्यों (खिलाड़ियों और कोचों) से अलग कर दिया गया, जो इंग्लैंड से लौटने के बाद क्वारंटीन से गुजर रहे हैं।
अब उनका उचित मेडिकल प्रोटोकॉल चल रहा है। गुरुवार शाम टीम के बाकी सदस्यों का नए सिरे से पीसीआर टेस्ट किया गया।