श्रीलंका ने सिर्फ 7.2 ओवर में अफगानिस्तान के खिलाफ जीता एकमात्र टेस्ट, प्रभात जयसूर्या ने गेंद से बरपाया कहर
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। यह दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में पहला मुकाबला था। श्रीलंका को जीत के लिए 56
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। यह दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में पहला मुकाबला था। श्रीलंका को जीत के लिए 56 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। दिमुथ करुणारत्ने 32 रन और निशान मदुश्का 22 रन बनाकर नाबाद रहे। मुकाबले में 8 विकेट लेने के लिए प्रभात जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में श्रीलंका का यह पहला मुकाबला था।
Trending
अफगानिस्तान चौथे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन अगले 97 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इब्राहिम जादरान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और 259 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाए। रहमत शाह ने 54 रन, नूर अली जादरान ने 47 रन और नासिर जमाल ने 41 रन की पारी खेली।
श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने 5 विकेट, असिता फर्नांडो ने 3 विकेट और ने कन्कशन सब्सीट्यूट के तौर पर आए कसुन रजिथा ने 2 विकेट चटकाए।
Sri Lanka DOMINATES Afghanistan in a resounding 10-wicket victory! #SLvAFG
— Sri Lanka Cricket (@OfficialSLC) February 5, 2024
A clinical performance from the Lions secures the one-off Test series in style! pic.twitter.com/FcmZbcvil7
इस मुकाबले में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद अफगानिस्तान ने 198 रन बनाए थे। इसके जवाब में श्रीलंका ने एंजेलो मैथ्यूज (141) और दिनेश चांदीमल (107) के शानदार शतकों के पहली पारी में 439 रन बनाए और 245 रन की विशाल बढ़त हासिल की।
Also Read: Live Score
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच अब तीन वनडे मैच की सीरीज खेली जाएगी, जिसकी शुरूआत 9 फरवरी से होगी।