श्रीलंका क्रिकेट टीम ने कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में अफगानिस्तान को 10 विकेट से हरा दिया। यह दोनों टीमों के बीच इस फॉर्मेट में पहला मुकाबला था। श्रीलंका को जीत के लिए 56 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे मेजबान टीम ने 7.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। दिमुथ करुणारत्ने 32 रन और निशान मदुश्का 22 रन बनाकर नाबाद रहे। मुकाबले में 8 विकेट लेने के लिए प्रभात जयसूर्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
धनंजय डी सिल्वा की कप्तानी में श्रीलंका का यह पहला मुकाबला था।
अफगानिस्तान चौथे दिन 1 विकेट के नुकसान पर 199 रन से आगे खेलने उतरी थी, लेकिन अगले 97 रन के अंदर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। इब्राहिम जादरान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और 259 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 114 रन बनाए। रहमत शाह ने 54 रन, नूर अली जादरान ने 47 रन और नासिर जमाल ने 41 रन की पारी खेली।