England vs Sri Lanka 3rd Test: पथुम निसांका (Pathum Nissanka) के तूफानी शतक और तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इंग्लैड में 21 टेस्ट मैच में श्रीलंका की यह चौथी जीत है। हालांकि इंग्लैंड ने सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
219 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 40.3 ओवरों में 2 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। निसांका ने अपने करियर का दूसरा शतक पूरा करते हुए 124 गेंदों में 13 चौकों औऱ 2छ क्कों की मदद से नाबाद 127 रन की पारी खेली। वह इंग्लैंड में लक्ष्य का पीछा करते हुए टेस्ट शतक जड़ने वाले श्रीलंका के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। निसांका के अलावा कुसल मेंडिस ने 37 गेंदों में 39 रन और एंजेलो मैथ्यूज ने 61 गेंदों में नाबाद 32 रन की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन ने एक-एक विकेट चटकाया।