इन 2 खिलाड़ियों के दम पर श्रीलंका ने पांचवें ODI में साउथ अफ्रीका को 178 रनों से रौंदा,लेकिन 2-3 से हारी सीरीज
कोलंबो, 12 अगस्त (CRICKETNMORE)| मैन आफ द मैच ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय (29 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को रविवार को 178 रनों
श्रीलंका के लिए धनंजय ने 29 रन देकर छह विकेट लिए और उन्हें मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला। इसके अलावा लाहिरू कुमारा ने 34 रन पर दो विकेट जबकि सुरंगा लकमल और धनंजस डि सिल्वा को एक-एक विकेट मिले।
इससे पहले, श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के नाबाद 97 रन की मदद से आठ विकेट पर 299 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
Trending
मैथ्यूज ने 97 गेंदों पर 11 चौके और एक छक्का लगाया। सलामी बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने 65 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 43, कुसल मेंडिस ने 43 गेंदों पर पांच चौके की सहायता से 38 और धनंजय डि सिल्वा ने 41 गेंदों पर 30 रन का योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से विलेम मुल्डर और एंडिले फेहलुकवायो ने दो-दो जबकि कगिसो रबादा, जूनियर डाला और केशव महाराज ने एक-एक विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी ज्यां पॉल ड्यूमिनी को मैन आफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार मिला।