इन 2 खिलाड़ियों के दम पर श्रीलंका ने पांचवें ODI में साउथ अफ्रीका को 178 रनों से रौंदा,लेकिन 2-3 से हारी सीरीज
कोलंबो, 12 अगस्त (CRICKETNMORE)| मैन आफ द मैच ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय (29 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को रविवार को 178 रनों
कोलंबो, 12 अगस्त (CRICKETNMORE)| मैन आफ द मैच ऑफ स्पिनर अकिला धनंजय (29 रन पर छह विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका ने पांचवें और आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को रविवार को 178 रनों से हरा दिया। मेजबान श्रीलंका ने इसके साथ 2-3 से सीरीज का समापन किया। साउथ अफ्रीकी टीम पहले तीन मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी थी। देखें पूरा स्कोरकार्ड
श्रीलंका ने यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 299 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर धनंजय की कमाल की गेंदबाजी से साउथ अफ्रीकी टीम को 24.4 ओवर में 121 रन पर समेट दिया।
Trending
साउथ अफ्रीका की रनों के लिहाज से वनडे में यह तीसरी बुरी हार है। मेहमान टीम के लिए कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने 57 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 54 रन की पारी खेली।
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बला की खूबसूरत, देखिए PHOTOS
इसके अलावा एडिन मारक्रम ने 20, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने 12 और कगिसो रबादा ने नाबाद 12 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका के सात बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।