कोलंबो, 18 मार्च (CRICKETNMORE): सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने की 126 रनों की पारी के दम पर श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन शनिवार को बांग्लादेश पर 139 रनों की बढ़त ले ली है। दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं। दिलरूवान परेरा 26 और सुरंगा लकमल 16 रन बनाकर नाबाद हैं।
मुस्ताफीजुर रहमान और शाकीब अल हसन की गेंदबाजी के आगे सिर्फ करुणारत्ने ही मेजबान टीम की बल्लेबाजी की डोर को संभाल पाए। श्रीलंका के पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। रहमान और शाकिब ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए।
अपने तीसरे दिन के स्कोर बिना कोई विकेट के 54 रनों से आगे खेलने उतरी श्रीलंका की टीम को एक ओवर बाद उपल थरंगा (26) के रूप में पहला झटका लगा। थरंगा के जाने के बाद कुशल मेंडिस (36) ने करुणारत्ने के साथ दूसरे विकेट के लिए 86 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। मेंडिस को रहमान ने पवेलियन की राह दिखाई।