SLvsSA : साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी फिर हुई फ्लॉप, श्रीलंका को मिली 365 रनों की लीड
कोलंबो, 21 जुलाई (CRICKETNMORE)| अकिला धनंजय (52/5) और दिलरुवान परेरा (40/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन शनिवार को साउथ अफ्रीका को उसकी पहली पारी में
मेजबान टीम के लिए दानुष्का गुणातिल्का ने 57, धनंजय डी सिल्वा ने 60, दिमुथ करुणारत्ने ने 53 और अकिला धनंजय ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया।
Trending
साउथ अफ्रीका की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 129 रन देकर नौ विकेट हासिल किए।
महाराज ऐसा करने वाले कुल 19वें और हग टेफील्ड के खिलाफ साउथ अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेफील्ड ने 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 113 रन देकर नौ विकेट लिए थे।
श्रीलंका को 338 रन पर समेटने के बाद साउथ अफ्रीका खुद 124 रन पर सिमट गई जो श्रीलंका में उसका दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।
मेहमान टीम के लिए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 51 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 32 और हाशिम अमला ने 19 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम के साथ बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सके।
श्रीलंका के लिए परेरा और धनंजय के अलावा रंगना हेराथ को 32 रन पर एक विकेट मिला।