केएल राहुल- शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी, भारत ने श्रीलंका के सामने रखा 202 रनों का लक्ष्य !
10 जनवरी। केएल राहुल 54 और शिखर धवन के 52 रनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों ने 97 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन दोनों के
10 जनवरी। केएल राहुल 54 और शिखर धवन के 52 रनों की पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 201 रन बनाए। पहले विकेट के लिए दोनों ने 97 रनों की पार्टनरशिप की लेकिन दोनों के आउट होने के बाद भारतीय टीम बड़ा स्कोर बनानें से महरूम रह गई। लेकिन मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर की पारी के दम पर भारतीय टीम 200 रनों के आंकड़े को छूने में सफलता पाई।
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जम कर खेल नहीं पाए यही कारण रहा कि आखिर में 20 ओवर में भारतीय टीम 201 रन ही बनी सकी।
Trending
भारत के कप्तान विराट कोहली 26 रनों की पारी खेली तो वहीं आखिरी समय में मनीष पांडे ने तेजी से रन बनाए और 31 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं शार्दुल ठाकुर ने भी बड़े - बड़े शॉट्स लगाकर फैन्स का खुब मनोरंजन किया। शार्दुल ठाकुर ने 8 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली।
श्रीलंका की ओर से लक्षण संदकाना को 3 विकेट और वानिंदु हासारांगा, लाहिरू कुमारा को 1 विकेट मिला। भारत के कप्तान विराट कोहली रन आउट हुए। गौरतलब है कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था।