SL vs WI: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर बरसे दिमुथ करूणारत्ने, श्रीलंका ने पहले दिन बनाए 3 विकेट 267 रन
SL vs WI: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर बरसे दिमुथ करूणारत्ने, श्रीलंका ने पहले दिन बनाए 3 विकेट 267 रन
श्रींलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 267 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान दिमुथ करूणारत्ने और धनंजय डी सिल्वा नाबाद पवेलियन लौटे।
Trending
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत शानदार परी और पथुम निशांका और करूणारत्ने ने मिलकर पहले विकेट के लिए 139 रन जोड़े। शैनन गेब्रियल ने निशांका को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। निशांका ने 140 गेंदों का सामना कर साच चौकों की मदद से 56 रन बनाए।
इसके बाद रोस्टन चेज ने ओशादा फर्नांडो (3) और एंजेलो मैथ्यूज (3) को सस्ते में पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद करुणारत्ने ने डी सिल्वा के साथ मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 97 रनों की नाबाद साझेदारी की। करुणारत्ने 265 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 132 रन और डी सिल्वा 77 गेंदों में 5 चौकों की बदौलत 56 रन बनाकर नाबाद हैं।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
वेस्टइंडीज के लिए पहले दिन गेंदबाजी में 8 विकल्प आजमाए, लेकिन चेज औऱ गेब्रियल के अलावा कोई खाता नहीं खोल सका।