Sri Lanka vs Bangladesh 1st ODI: श्रीलंका औऱ बांग्लादेश के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 2 जुलाई( बुधवार) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। इस मुकाबले में श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगा।
हसरंगा ने श्रीलंका के लिए अभी तक 63 वनडे मैच में 99 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें 19 रन देकर 7 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है। हसरंगा अगर इस मुकाबले में एक विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह श्रीलंका के लिए सबसे तेज 100 वनडे विकेट हासिल करने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे।
इस लिस्ट में उनके पास पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ने का मौका होगा, जिन्होंने 68 वनडे में यह कारनामा किया था। बता दें कि श्रीलंका के लिए अजंता मेंडिस ने सबसे तेज 63 वनडे में 100 विकेट लिए थे।