एशेज सीरीज 2019 में बेन स्टोक्स और स्टीव स्मिथ बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, इस कारण दोनों को दिया गया खिताब
16 सितंबर। स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच के चार-चार विकेटों की बदौलत इंग्लैंड ने द ओवल मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को आस्ट्रेलिया को 135 रनों से हरा दिया। इस
आपको बता दें कि प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दोनों टीमों के एक - एक खिलाड़ी को दिया गया। इंग्लैंड के तरफ से बेन स्टोक्स तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ एशेज सीरीज 2019 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीतने में सफल रहे।
दोनों को इस कारण मिला प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब
गौरतलब है कि दोनों खिलाड़ियों के परफॉर्मेंस के कारण यह एशेज सीरीज आखिरी में ड्रा पर समाप्त हुआ। एशेज सीरीज के ऑर्गेनाइज इस बात को लेकर असमंजस में थे कि आखिर किसे प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना जाए। काफी विचार - विमर्श करने के बाद आखिरकार फैसला लिया गया कि दोनों खिलाड़ियों को ही मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया जाएगा।
Trending
स्टीव स्मिथ एशेज 2019 में
स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज की 7 पारियों में 110.57 के औसत से 774 रन बनाए, जिसमें 3 शतक शामिल और 3 अर्धशतक शामिल थे। इसके अलावा एक मुकाबले में स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जमाने का कमाल कर दिखाया।
बेन स्टोक्स एशेज सीरीज 2019 में
बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज की दस पारियों में 2 शतक और 2 अर्धशतकों के साथ 441 रन बनाए। गेंदबाजी की बात करें तो कुल 8 विकेट लेने में सफल रहे। इस ऑलराउंड परफॉर्मेंस के कारण ही बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया।