स्टीव स्मिथ ने दोहरा शतक जड़कर रचा इतिहास, डॉन ब्रैडमैन के 71 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी की
16 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 390 गेंदों
16 दिसंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इंग्लैंड के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 390 गेंदों में 28 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 229 रन बनाकर लौटे।
स्मिथ 24 साल बाद एशेज सीरीज में दोहरा शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उनसे पहले साल 1993 में ऑस्ट्रेलिया के ही कप्तान एलन बॉर्डर ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दोहरा शतक बनाया था।
Trending
हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
इसके साथ ही स्मिथ एशेज सीरीज में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले खिलाड़िओं की लिस्ट में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। एशेज सीरीज में ये स्मिथ का दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले उन्होंने 2015 में लॉर्ड्स टेस्ट में दोहरा शतक जड़ा था।