31 अक्टूबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बड़ा मजेदार घटना देखने को मिली। श्रीलंका के लक्षण संदाकन मैच के दौरान रन आउट करने का नियम ही भूल गए। जिसके चलते क्रीज के बहुत बाहर होते हुए भी स्टीव स्मिथ रन आउट होने से बच गए।
दरअसल हुआ ये कि पारी के 13वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने स्ट्रेट ड्राइव खेला, जो सीधा नॉन स्ट्राइकर छोर की स्टम्प पर जाकर लगा। जब गेंद स्टम्प पर लगी तब स्मिथ क्रीज से बाहर थे। लेकिन गेंद पर संदाकन गेंद पर हाथ नहीं लगा सके जिसके कारण वह आउट नहीं हुए।
जिसके बाद संदाकन गेंद उठाकर रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर छोर की तरफ भागे। स्मिथ को आउट करने के लिए उन्हें गेंद को स्टम्प पर टच कर के उसे उखाड़ना था था। लेकिन उन्होंने एक हाथ से गेंद उठाई और दूसरे से स्टम्प उखाड़ ली औऱ स्टम्प उखाड़ने से पहले स्टम्प उससे टच नहीं की। जिसके चलते अंपायर ने स्मिथ को नॉटआउट करार दिया।