WATCH: ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के दूसरे टी-20 में हुई मजेदार घटना, रन आउट का नियम ही भूल गया ये श्रीलंकाई गेंदबाज
31 अक्टूबर,नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में एक बड़ा मजेदार घटना देखने को मिली। श्रीलंका के लक्षण संदाकन मैच के दौरान रन आउट करने का नियम ही भूल गए। जिसके चलते क्रीज के...
दरअसल हुआ ये कि पारी के 13वें ओवर में डेविड वॉर्नर ने स्ट्रेट ड्राइव खेला, जो सीधा नॉन स्ट्राइकर छोर की स्टम्प पर जाकर लगा। जब गेंद स्टम्प पर लगी तब स्मिथ क्रीज से बाहर थे। लेकिन गेंद पर संदाकन गेंद पर हाथ नहीं लगा सके जिसके कारण वह आउट नहीं हुए।
जिसके बाद संदाकन गेंद उठाकर रन आउट करने के लिए नॉन स्ट्राइकर छोर की तरफ भागे। स्मिथ को आउट करने के लिए उन्हें गेंद को स्टम्प पर टच कर के उसे उखाड़ना था था। लेकिन उन्होंने एक हाथ से गेंद उठाई और दूसरे से स्टम्प उखाड़ ली औऱ स्टम्प उखाड़ने से पहले स्टम्प उससे टच नहीं की। जिसके चलते अंपायर ने स्मिथ को नॉटआउट करार दिया।
Trending
उनकी इस गलती को देखकर मैदान में मौजूद खिलाड़ी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। खुद संदाकन अगली गेंद फेंकने से पहले हस्ते हुए दिखाई दिए।
गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर औऱ स्टीव स्मिथ के नाबाद अर्धशतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टी-20 में 9 विकेट से जीत हासिल की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 117 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाकर जीत हासिल की।
Sandakan had a golden opportunity to run out Smith! #AUSvSL pic.twitter.com/E7AsOwEjSJ
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 30, 2019