मुंबई, 14 फरवरी (CRICKETNMORE): भारत दौरे पर आई आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान स्टीवन स्मिथ ने मंगलवार को कहा कि वह श्रृंखला में अपने खिलाड़ियों को आक्रामक रवैया अपनाने से और स्लेजिंग करने से नहीं रोकेंगे। स्मिथ ने कहा है कि अगर ऐसा रुख अख्तियार करने से उनके खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे सकते हैं तो वह इसे नहीं रोकेंगे। सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र का यह गांव लिया गोद, करेंगे चार करोड़ की मदद
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने स्मिथ के हवाले से लिखा है, "हमारा हर खिलाड़ी उसी तरह से खेलेगा जैसा वो खेलता है। अगर वह स्लेजिंग करते हैं और यह उनके अंदर से बेहतर खेल निकलवा सकती है तो उन्हें बेशक इसके साथ जाना चाहिए। यह सब सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करना है कि हम मैदान पर सही मानसिकता के साथ उतरें और सफलता हासिल करें। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित करें कि हमारी योग्यता टीम को सफलता दिलाए।"
भारत की स्पिन की मददगार पिचों के लिए आस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में चार स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है। स्मिथ ने अपने गेंदबाजों पर भरोसा जताया है और कहा है कि जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क, स्टीवन ओ कैफी, नाथन लॉयन के अलावा मिशेल स्वेपसन और एश्टन अगर जैसे गेंदबाजों ने किसी भी टीम के 20 विकेट लेने का दम है।