भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन अपने करियर का पहला शतक लगाया। शतक लगाने के बाद जुरेल ने जिस अंदाज में जश्न मनाया, वो काफी चर्चा में है।
ध्रुव जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना में रहे हैं। वह कारगिल की लड़ाई का भी हिस्सा रहे हैं। जुरेल ने शतक लगाने के बाद बल्ले को उसी अंदाज में पकड़ा जैसे एक सैनिक अपनी बंदूक पकड़ता है। अपने इस अंदाज से जुरेल ने अपने पिता को सैल्यूट किया। ध्रुव पूर्व में भी ऐसा करते रहे हैं।
190 गेंद में अपना शतक पूरा करने वाले जुरेल ने 210 गेंद पर 125 रन की पारी खेली। ध्रुव का यह शतक विशेष है। वह भारतीय धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने हैं। जुरेल से पहले एमएस धोनी और फारुख इंजीनियर वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में शतक लगा चुके हैं।