बीबीएल: एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ जीत के साथ क्वालीफायर में मेलबर्न स्टार्स (Image Source: IANS)
मेलबर्न स्टार्स ने बिग बैश लीग (बीबीएल) 2025-26 के 34वें मुकाबले को अपने नाम किया। इस टीम ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 'लो स्कोरिंग' मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ स्ट्राइकर्स ने क्वालीफायर में जगह बना ली है।
9 में से 6 मुकाबले जीतने के बाद मेलबर्न स्टार्स प्वाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर है। वहीं, 9 में से 6 मुकाबले गंवाने के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स छठे स्थान पर है। यह टीम अगले दौर से बाहर हो चुकी है।
टॉस गंवाकर बल्लेबाजी के लिए उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स 19.3 ओवरों में महज 83 रन पर सिमट गई। इस टीम ने दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर एलेक्स कैरी (3) का विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया और टीम शतक भी पूरा नहीं कर सकी।