Bengaluru: IPL 2025-RCB vs RR (Image Source: IANS)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल-2025 में 15 मैच खेले, जिसमें 261 रन जड़े। शानदार फॉर्म में चल रहे जितेश शर्मा को विदर्भ प्रो टी20 लीग (वीपीटीएल) में एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी सौंपी गई है।
जितेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका 'जोश बहुत हाई है'। जितेश न सिर्फ खुद इस लीग में खेलने, बल्कि युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं।
फ्रेंचाइजी ने जितेश के कप्तान बनाने के साथ आर संजय को उप-कप्तान नियुक्त किया है। ऐसे में युवा और उभरते क्रिकेटर्स से भरी टैलेंटेड लाइनअप में अनुभव जोड़कर उसे संतुलित बनाया गया है।