Royal Challengers Bengaluru: लियाम लिविंग्स्टन (54), जितेश शर्मा (33) और टिम डेविड (32) की बेहतरीन पारियों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में बुधवार को 20 ओवरों में आठ विकेट पर 169 रन का लड़ने लायक स्कोर बना लिया।
गुजरात के टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले के बाद आरसीबी ने खराब शुरुआत की और पॉवरप्ले में 35 रन तक जाते-जाते तीन विकेट गंवा दिए। आरसीबी ने सातवें ओवर में कप्तान रजत पाटीदार को खोया लेकिन बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए आरसीबी को मुकाबले में लौटाया।
आरसीबी की शुरुआत बहुत खराब रही थी, लेकिन उन्होंने लड़ने लायक स्कोर बना लिया । लिविंगस्टन को कम से कम चार साफ जीवनदान गुजरात ने दिए जो उन्हें भारी पड़ सकता है। अधिकतर संघर्ष करने के बावजूद लिविंगस्टन ने स्पिनर्स के खिलाफ अपनी पावरहिटिंग दिखाई तथा 40 गेंदों पर अर्धशतक में एक चौका और पांच छक्के लगाए। जितेश ने 21 गेंदों पर 33 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। टिम डेविड ने 18 गेंदों में 32 रनों की शानदार फिनिशर वाली पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे।