Bengaluru: Mumbai Indians and UP Warriorz WPL match (Image Source: IANS)
UP Warriorz WPL: महिला प्रीमियर लीग 2024 के छठे मैच में जमकर बखेड़ा तब खड़ा हुआ जब एक शख्स सुरक्षा में सेंध लगातर जबरन मैदान में घुस आया, लेकिन यूपी वारियर्स की कप्तान एलिसा हीली ने उसे पिच की ओर बढ़ने से रोक दिया।
यह घटना यूपी वारियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 28 फरवरी को बेंगलुरु में खेले गए मैच में हुई। मुंबई की पारी के अंतिम ओवर में एक दर्शक सुरक्षा का उल्लंघन करते हुए मैदान पर घुस गया, जिसके कारण मैच थोड़ी देर के लिए रोकना भी पड़ा।
एलिसा, जो उस समय विकेटकीपिंग कर रही थी। उन्हें लगा कि वो पिच को नुकसान पहुंचाएगा, जिसके बाद उन्होंने इस दर्शक को पकड़कर अलग कर दिया। विकेट-कीपिंग कर रही हीली ने इस दौरान उस शख्स पर काबू पाने के लिए हर मुमकिन कोशिश की।