चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की आईपीएल 2025 में हार का सिलसिला जारी है। हाल ही में उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने कहा कि अब सीएसके टी-20 क्रिकेट की बदलती शैली के अनुसार खुद को ढालने में ज़्यादा सतर्क रहेगी।
एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम में सीएसके ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए, लेकिन फिर भी जीत नहीं मिली और टीम अंक तालिका में सबसे नीचे दसवें स्थान पर ही बनी रही।
रायडू ने जियोहॉटस्टार पर कहा, "मैं मानता हूं कि ये समय सीएसके के लिए सबसे बुरा है, लेकिन यह सीखने का भी अच्छा मौका है। अगर आप अपनी पुरानी सफलता पर ही टिके रहेंगे और आगे की तैयारी नहीं करेंगे, तो यही हाल होगा। अब सीएसके बहुत सावधानी से भविष्य की योजना बनाएगी। एमएस धोनी ने भी माना है कि खेल काफी बदल चुका है, और मुझे पूरा विश्वास है कि वो अगली टीम की तैयारी में लग चुके हैं।"