ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टी20 कप्तान आरोन फिंच ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ईशान ने मैच की स्थिति को अच्छे से समझा और पावरप्ले के दौरान हालात का सही अंदाजा लगाकर शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ अहम 44 रन बनाकर अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई।
ईशान किशन ने आईपीएल 2025 की शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक से की थी, लेकिन इसके बाद लगातार सात पारियों में सिर्फ़ 33 रन ही बना सके। मगर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में उन्होंने समझदारी से खेलते हुए 34 गेंदों पर 44 जरूरी रन बनाए और टीम को इस सीजन की तीसरी जीत दिलाई।
फिंच ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, "किशन शुरू में ही बहुत आक्रामक खेलने की कोशिश नहीं की, बल्कि पहले हालात को समझा। यह आसान नहीं होता क्योंकि हर कोई पावरप्ले का पूरा फायदा उठाना चाहता है। लेकिन एक शुरुआती विकेट गिरने के बाद उन्होंने संयम से खेला और सही तरीका अपनाया।"