ईसीबी के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड कोलियर का निधन (Image Source: IANS)
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव डेविड कोलियर का मंगलवार को निधन हो गया। वह 70 साल के थे।
अक्टूबर 2004 में डेविड कोलियर को ईसीबी का चीफ एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया गया था। उन्होंने साल 2014 तक इस पद को संभाला। उनके कार्यकाल में इंग्लैंड की पुरुष टीम ने 4 बार एशेज ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, महिलाओं ने 5 बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया।
डेविड कोलियर के कार्यकाल में इंग्लैंड की महिला टीम ने साल 2009 में आईसीसी महिला वर्ल्ड कप और आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप जीते। वहीं, पुरुष टीम ने साल 2010 में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।