भारत बनाम वेस्टइंडीज : शतकीय पारी के साथ विराट कोहली से आगे निकले केएल राहुल (Image Source: IANS)
भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी पहले टेस्ट मैच में शतक जड़ा। इसी के साथ केएल राहुल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीयों में विराट कोहली को पछाड़ चुके हैं।
केएल राहुल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कुल 6 शतक लगाए हैं, जबकि विराट कोहली अपने करियर में 5 ही शतक लगा सके थे।
वहीं, इस लिस्ट में रोहित शर्मा और शुभमन गिल शीर्ष पर मौजूद हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों के नाम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 9-9 शतक हैं। हालांकि, गिल के पास इसी सीरीज में रोहित शर्मा से आगे निकलने का शानदार मौका है।