इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।
पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस दोनों ही टीमों का लीग स्टेज में शानदार प्रदर्शन रहा था। पंजाब 19 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर रही। वहीं, खराब शुरुआत के बाद मुंबई इंडियंस ने जोरदार वापसी की और 14 मैच में आठ जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर रही थी। लीग स्टेज में पंजाब और मुंबई का आमना-सामना एक बार हुआ था जिसमें पंजाब सात विकेट से जीती थी।
टॉप पर रहने के कारण पहले क्वालिफायर में आरसीबी से हार के बाद पंजाब किंग्स को फाइनल में जाने का दूसरा मौका मिला है। वहीं, मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटंस को हराया था।