Jos Buttler: कोलकाता में भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले पहले टी20 की पिच की पहली झलक को तो देख कर यह साफ़ प्रतीत हो रहा है कि यह एक हाई स्कोरिंग मैच हो सकता है। इंग्लैंड की टीम के बल्लेबाज़ी क्रम में मौजूद आक्रामक बल्लेबाज़ों की फ़ेहरिस्त इस तरह की पिच पर काफ़ी सफल साबित हो सकती है। कप्तान जोस बटलर सहित फ़िल सॉल्ट, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन सहित जेकब बेथेल इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बटलर ने अपनी टीम की प्लेइंग इलेवनऔर पहले मैच की रणनीति के बारे में बात की। बटलर की तरफ़ से यह साफ़ कर दिया गया है कि जोफ़्रा आर्चर और मार्क वुड पहले टी20 में तेज़ गेंदबाज़ी का नेतृत्व करेंगे, जबकि सॉल्ट और डकेट पारी की शुरुआत करेंगे।
इंग्लैंड के कप्तान ने अपनी टीम में युवा बल्लेबाज़ बेथेल के बारे में बात करते हुए उनकी काफ़ी तारीफ़ की। बेथेल ने तीनों प्रारूप में डेब्यू कर लिया है और अपनी आसाधारण प्रतिभा से काफ़ी प्रभावित किया है। पिछले महीने न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ खेली गई टेस्ट सीरीज़ में उन्होंने डेब्यू करते हुए, तीन मैचों में 52 की औसत से 260 रन बनाए थे। वह अब तक तीन टेस्ट आठ वनडे और सात टी20 मैच खेल चुके हैं।