बंगाल प्रो टी20 सीजन-2: सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की टीम में बरकरार आकाश दीप
LSG VS MI: सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने आगामी बंगाल प्रो टी20 लीग सीजन-2 के लिए पुरुष टीम का ऐलान किया है। ये सीजन जून में खेला जाएगा।
Lucknow: IPL 2025- LSG VS MI (Image Source: IANS)
LSG VS MI: सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने आगामी बंगाल प्रो टी20 लीग सीजन-2 के लिए पुरुष टीम का ऐलान किया है। ये सीजन जून में खेला जाएगा।
हाल ही में सर्वोटेक स्पोर्ट्स में मेंटर के रूप में शामिल हुए रिद्धिमान साहा ने कहा, "हमने अनुभवी खिलाड़ियों और होनहार प्रतिभाओं को मिलाकर एक शानदार पुरुष टीम बनाई है। अनुभव और युवाओं का यह मिश्रण हमें एक संतुलित टीम बनाता है, जो किसी भी स्थिति में ढल सकती है और दृढ़ संकल्प के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकती है।"
उत्तर बंगाल के गौरव और क्रिकेट की भावना को आगे बढ़ाते हुए सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों का प्रतिनिधित्व करेगी। सीजन 1 में मजबूत नींव रखने के बाद अब फ्रेंचाइजी का टारगेट अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाना और इस साल एक कदम आगे बढ़ना है।
सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने टीम के कम्पोजिशन पर भरोसा जताते हुए कहा, "हमारे सेलेक्शन खिलाड़ियों में दिखाई देने वाली क्षमता को दर्शाते हैं। हमने एक ऐसी मजबूत टीम चुनी है, जो दबाव में अच्छा प्रदर्शन करने और चुनौती का सामना करने में सक्षम है। मुझे विश्वास है कि यह टीम कड़ी टक्कर देगी और हमें गर्व महसूस कराएगी।"
बंगाल प्रो टी20 लीग सीजन 2 की पुरुष प्रतियोगिता 11 जून को ईडन गार्डन्स में शुरू होगी, जिसमें पिछले सीजन के संयुक्त विजेता सोबिस्को स्मैशर्स मालदा और मुर्शिदाबाद किंग्स रात 8 बजे से आमने-सामने होंगे।
सेमीफाइनल के दोनों मैच 26 जून को ईडन गार्डन्स में खेले जाएंगे। इन डबल-हैडर मुकाबलों के लिए दोपहर 1 बजे और शाम 7 बजे से समय निर्धारित हैं। फाइनल 28 जून को ईडन गार्डंस में शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
महिला लीग में 12 जून को उद्घाटन दिवस पर डबल-हेडर मैच भी होंगे। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट मुर्शिदाबाद कुएन्स सुबह 9 बजे हार्बर डायमंड्स से भिड़ेगी, जिसके बाद गत चैंपियन लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स का सामना दोपहर 1:30 बजे सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से होगा।
महिला लीग में 25 जून तक डबल-हेडर होंगे, जिसमें सेमीफाइनल 27 जून को जेयू, साल्ट लेक कैंपस में और फाइनल 28 जून को ईडन गार्डन्स में दोपहर 1:30 बजे से होगा।
महिला लीग में 12 जून को उद्घाटन दिवस पर डबल-हेडर मैच भी होंगे। पिछले सीजन की फाइनलिस्ट मुर्शिदाबाद कुएन्स सुबह 9 बजे हार्बर डायमंड्स से भिड़ेगी, जिसके बाद गत चैंपियन लक्स श्याम कोलकाता टाइगर्स का सामना दोपहर 1:30 बजे सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से होगा।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi