रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के मेंटर दिनेश कार्तिक ने टीम के कप्तान रजत पाटीदार की जमकर तारीफ की है। कार्तिक के अनुसार, पाटीदार ने कप्तान बनने के बाद भी अपना व्यवहार बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि 32 वर्षीय पाटीदार बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे कप्तान बनने से पहले थे।
आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी ने पाटीदार को कप्तान बनाकर सभी को चौंकाया। वह पहली बार आईपीएल टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। इससे पहले पाटीदार अपनी कप्तानी में मध्य प्रदेश को 2024-25 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचा चुके हैं।
कार्तिक ने आरसीबी की 'जर्नी टू द फिनाले' के दूसरे एपिसोड में कहा, "रजत पाटीदार मेरे लिए जीवन के सबसे बड़े 'आई ओपनर' रहे हैं, क्योंकि जब लोगों को अचानक थोड़ी तारीफ, पावर मिलती है, तो वे बदल जाते हैं। यह सामान्य है। उनका व्यवहार, जिस तरह से वे बातचीत करते हैं। कहीं न कहीं, कुछ न कुछ तो दिखेगा ही। लेकिन, रजत पाटीदार के साथ, वह क्या आदमी हैं। एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो आरसीबी का कप्तान है और आज वह फैसले लेता है। वह बिल्कुल वैसा ही रजत है, जैसा वह कप्तान बनने से पहले था।"