दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ड्यूक बॉल पर हाथ आजमाने और इंग्लैंड की स्विंगिंग परिस्थितियों में खेलने को लेकर उत्सुक हैं। भारत को जल्द ही इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पर भारत को 13 जून को वार्मअप मैच खेलना है और 20 जून से लीड्स में पहला टेस्ट खेला जाएगा। उनके अनुसार सबसे बड़ी चुनौती गेंद के मुलायम होने पर होगी।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के यूट्यूब चैनल बियोंड23 क्रिकेट पर कहा, "इंग्लैंड में खेलना हमेशा से अलग चुनौती रहता है। मुझे हमेशा से ड्यूक बॉल से गेंदबाजी करना पसंद है।"
उन्होंने कहा, "लेकिन मैं नहीं जानता हूं कि ड्यूक बॉल इस समय कैसा कर रही हैं क्योंकि गेंद में लगातार बदलाव होते रहते हैं। लेकिन मौसम, स्विंगिंग परिस्थिति समान रहती है। और जब गेंद मुलायम हो जाती है तो यहां पर हमेशा चुनौती रहती है। तो मैं हमेशा से इंग्लैंड में खेलने को देखता हूं।"