Advertisement

दिल्ली ने पंजाब को दिया 175 रन का लक्ष्य

Punjab Kings: मुल्लांपुर, 23 मार्च (आईएएनएस) निचले क्रम के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल की मात्र 10 गेंदों में नाबाद 32 रन की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में

Advertisement
Mohali : IPL match between Punjab Kings and Delhi Capitals
Mohali : IPL match between Punjab Kings and Delhi Capitals (Image Source: IANS)
IANS News
By IANS News
Mar 23, 2024 • 05:38 PM

Punjab Kings:

IANS News
By IANS News
March 23, 2024 • 05:38 PM

Trending

मुल्लांपुर, 23 मार्च (आईएएनएस) निचले क्रम के बल्लेबाज अभिषेक पोरेल की मात्र 10 गेंदों में नाबाद 32 रन की तूफानी पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 174 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

एक समय दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई थी लेकिन इंपैक्ट प्लेयर के रूप में पॉरेल को लाना दिल्ली के लिए फायदेमंद साबित हुआ। दिल्ली ने अंतिम पांच ओवर में 50 रन जोड़े जिसमें पॉरेल ने 25 रन अकेले अंतिम ओवर में ठोक डाले। हर्षल पटेल की इस धुनाई ने 2021 में जडेजा की बल्लेबाज़ी की याद दिला दी जब उन्होंने हर्षल के खिलाफ ही एक ओवर में 37 रन बटोरे थे। फ़िलहाल पिच तो बल्लेबाजी के लिए अनुकूल लग रही है लेकिन पहली पारी में गेंद नीची भी रही है। ऐसे में दिल्ली की कुलदीप और अक्षर की जोड़ी की भूमिका इस मैच में काफ़ी महत्वपूर्ण रहने वाली है।

पोरेल ने 10 गेंदों में चार चौके और दो छक्के लगाए। उन्होंने हर्षल पटेल के पारी के आखिरी ओवर की पहली पांच गेंदों पर 4,6,4,4,6 उड़ाकर दिल्ली को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचा दिया। इस ओवर ने हर्षल का गेंदबाजी आंकड़ा बिगाड़ दिया। हर्षल ने चार ओवर में 47 रन देकर दो विकेट लिए।

दिल्ली की तरफ से डेविड वार्नर ने 29, मिशेल मार्श ने 20, शाई हॉप ने 33 और कप्तान ऋषभ पंत ने 18 रन बनाये। निचले मध्य क्रम में अक्षर पटेल ने 13 गेंदों में 21 रन बनाकर दिल्ली की पारी को कुछ गति दी लेकिन अंतिम काम पोरेल ने आखिरी ओवर में किया।

Advertisement

Advertisement