Mumbai buzzing with ‘India ka Raja Rohit Sharma’ as champions reach city, felicitation ceremony like (Image Source: IANS)
Raja Rohit Sharma: मुंबई के प्रतिष्ठित वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के लिए भव्य सम्मान समारोह की घड़ी की टिक-टिक के साथ प्रतीक्षा बढ़ चुकी है। लोकल स्टार रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम शाम 5:30 बजे यहां पहुंच चुकी है।
चैंपियन का अद्भुत, अतुलनीय और अविश्वसनीय स्वागत न तो कभी देखा गया था और ना ही हमारे देश के अलावा कहीं और देखा जा सकता है, क्योंकि यहां क्रिकेट महज एक खेल नहीं बल्कि 'जुनून' है।
चाहे दिल्ली हो या मुंबई तेज बारिश के बावजूद भी फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। 'मुंबईचा राजा रोहित शर्मा' के जयकारे से स्टेडियम गूंज उठा।