मयंक यादव की वापसी का इंतजार केवल लखनऊ सुपर जॉयंट्स (एलएसजी) के फैंस को ही नहीं था बल्कि सभी भारतीय क्रिकेटप्रेमी उन्हें वापस एक्शन में देखने के लिए बेताब थे। आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले फिटनेस संबंधी समस्याओं के कारण मयंक टीम से नहीं जुड़ सके। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ मैच से पहले जब वह टीम के साथ जुड़े तो लोगों को लगा कि अब उन्हें देखने का मौका मिलेगा। हालांकि, लगातार दो मैचों में बल्लेबाजी फ्लॉप होने के कारण मयंक को इंपैक्ट के रूप में शामिल नहीं किया जा सका। अब मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ मयंक प्लेइंग 11 का हिस्सा बने और उन्होंने रोहित शर्मा तथा हार्दिक पांड्या के बड़े विकेट निकाले।
मयंक की गेंदबाजी की सबसे चर्चित बात उनकी गति रही है। पिछले सीजन एक्सप्रेस पेस के कारण चर्चा में आए मयंक एमआई के खिलाफ एकदम विपरीत अंदाज में गेंदबाजी करते हुए दिखे। पिछले सीजन किसी भी हाल में गति से समझौता नहीं करने वाले इस 22 साल के तेज गेंदबाज ने 2025 सीजन के अपने पहले मैच में गति में जमकर मिश्रण किया। मयंक ने मैच में अपने स्पैल की आखिरी गेंद 109.3 किमी/घंटा की गति से डाली और ये शायद उनके करियर की सबसे धीमी गेंद होगी। मयंक इस मैच में 145 की गति को भी नहीं छू सके।
पिछले सीजन अपने आईपीएल करियर की तीसरी गेंद ही 150 की गति से डालकर मयंक ने सबका ध्यान खींचा था। इसके बाद आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्होंने छह गेंदें 150 से अधिक की गति से डाली थी जिसमें 156.3 की सीजन की सबसे तेज गति वाली गेंद भी शामिल थी। अगले ही मैच में जीटी के खिलाफ केवल एक ओवर डालने के बाद उन्हें चोट के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा। लगभग तीन सप्ताह बाहर रहने के बाद उन्होंने एमआई के खिलाफ मैच से वापसी की, लेकिन इस मैच में भी 3.1 ओवर की गेंदबाजी के बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और वह पूरे सीजन से बाहर हो गए।