भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के प्रमुख गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि शमी टीम प्रबंधन और फैंस की उम्मीदों पर पूरे तरह खरे नहीं उतर पाए हैं और उनका प्रदर्शन बहुत साधारण रहा है।
शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मैच में शमी ने तीन ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च कर दिए। जिस तरह से शमी आईपीएल में गेंदबाजी कर रहे हैं, इसे लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि शमी लय में नहीं है और देखना होगा कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उनकी फॉर्म किस तरह की होगी।
प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए जीटी के खिलाफ हैदराबाद का मैच काफी महत्वपूर्ण था। इस मैच में शमी न तो शुरुआती विकेट चटका सके और उनको बल्लेबाजों की रन गति पर लगाम लगाने में भी सफलता नहीं मिली।