Mumbai: Team India players during a felicitation ceremony after T20 World Cup 2024 victory at Wankhe (Image Source: IANS)
T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। यह बात हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको पता है कि एक समय ऐसा भी था जब बोर्ड के पास 1983 की विश्व चैंपियन टीम को प्रोत्साहित करने के लिए पैसे नहीं थे। वहीं, अब टी20 विश्व कप 2024 की चैंपियन टीम को बोर्ड ने 125 करोड़ रुपए का इनाम दिया है। जो शायद ही कोई अन्य बोर्ड अपनी टीम को दे पाए।
अब यह काया पलट कब हुआ, कैसे हुआ... इसका जवाब जानने के लिए हमें इतिहास के पन्नों में थोड़ा पीछे जाना होगा।
1983 की चैंपियन टीम को बोर्ड ने अपने मुश्किलों दिनों में क्या भेंट दी। यह भी एक बड़ा दिलचस्प सवाल है?, बोर्ड की एक बात यह तो काफी सराहनीय है कि तमाम मुश्किलों का सामना करने के बावजूद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को इनाम दिया।