New Chandigarh: IPL 2025- PBKS vs RCB (Image Source: IANS)
New Chandigarh: आईपीएल 2025 के पहले क्वालीफायर में निराशाजनक हार के बाद पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने टीम की कमियों पर बात की है। जेम्स ने उम्मीद जताई है कि पंजाब किंग्स फाइनल मैच में अपनी जगह बना सकती है।
पंजाब किंग्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ लो-स्कोरिंग मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिससे वे फाइनल में अपनी जगह बुक करने का पहला मौका नहीं भुना पाए।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने शुरुआती विकेट गंवा दिए और टीम 14.1 ओवरों 101 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में आरसीबी ने केवल 10 ओवरों में जीत दर्ज कर ली और 2025 के फाइनल में जगह पक्की कर ली है।