New Chandigarh: आईपीएल 2025 के क्वालीफायर-1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को आठ विकेट से हराकर चौथी बार फाइनल में जगह बना ली। लेकिन इस जीत के पीछे जो आत्मविश्वास झलक रहा था, वह सिर्फ प्रदर्शन में नहीं बल्कि कप्तान रजत पाटीदार के शब्दों में भी साफ दिखा। मैच के बाद उन्होंने जिस सादगी से रणनीति, खिलाड़ियों और फैंस की बात की - वह आरसीबी की इस जीत से भी बड़ी कहानी कहती है।
रजत ने शुरुआत से ही टीम की सोच पर जोर दिया। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हमारी योजनाएं बिल्कुल साफ थीं। हमें किस तरह गेंदबाजी करनी है, ये तय था। तेज गेंदबाजों ने पिच का शानदार इस्तेमाल किया।"
ये साफ रणनीति नजर भी आई। आरसीबी के गेंदबाजों ने पंजाब को कम स्कोर पर रोक दिया, जिससे बल्लेबाजों को ज्यादा दबाव नहीं झेलना पड़ा। इस गेंदबाजी प्रदर्शन के दौरान जॉश हेजलवुड ने एक प्लान के तहत हार्डलेंथ गेंदबाजी की, जिसमें श्रेयस अय्यर और जॉश इंगलिस शिकार बने। वहीं सुयश को कहा गया था कि वह विकेटों को लगातार निशाना बनाएं और उन्होंने दो बोल्ड, एक पगबाधा के साथ तीन विकेट लिए।