New Chandigarh: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन का मानना है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए अलग-अलग खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके चलते फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची।
आरसीबी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में खेले गए क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स पर आठ विकेट से शानदार जीत दर्ज की। उस मैच में लेग स्पिनर सुयश शर्मा (जिन्हें बाद में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया) और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने तीन-तीन विकेट लेकर आरसीबी को 14.1 ओवर में पंजाब किंग्स को सिर्फ 101 रन पर आउट करने में मदद की। आरसीबी ने फिल साल्ट के नाबाद 56 रनों की बदौलत 10 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।
वरुण आरोन ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो पर कहा, "आखिरकार आपको इसका श्रेय पूरे सीजन में मैन ऑफ द मैच बनने वाले आठ खिलाड़ियों को देना होगा। क्योंकि आरसीबी पर हमेशा कुछ खिलाड़ियों का दबदबा रहा है, मैं कहूंगा कि कुछ बड़े बल्लेबाजों ने ही ज्यादातर काम किया। लेकिन हमेशा इस बात पर चर्चा होती रही कि विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाला (भारतीय) खिलाड़ी कौन है? पिछले साल तक, यह राहुल द्रविड़ थे। इस साल, यह बदल गया है।"