भारतीय क्रिकेट टीम हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरा टी20 मैच खेलने के लिए तैयार है। पांच मैचों की टी20 सीरीज में शुभमन गिल की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहला मैच हारने के बाद दूसरे मुकाबले में शानदार वापसी की थी। तीसरे मैच के लिए भारतीय टीम के पास संजू सैमसन जैसे अनुभवी खिलाड़ी के अलावा यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे जैसे युवा भी जुड़ चुके हैं।
इन तीनों के आगमन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जहां भारतीय टीम को मजबूत किया है, तो वहीं टीम मैनेजमेंट के सामने चयन संबंधी कंफ्यूजन भी है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ध्रुव जुरेल के सामने संजू सैमसन की मौजूदगी में प्लेइंग 11 में अपनी जगह बनाने के क्या चांस हैं।
ध्रुव ने पांच मैचों की मौजूदा सीरीज के पहले मैच में टी20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन वे इस मैच में 6 ही रन बना सके और दूसरे मुकाबले में उनकी बैटिंग नहीं आई। उनकी क्षमता को देखते हुए वे मौका पाने के हकदार हैं, लेकिन संजू सैमसन भी लंबे समय से टीम इंडिया में स्थापित होने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। ऋषभ पंत की वापसी के बाद सैमसन के लिए एक-एक मौका बड़ा कीमती है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज सैमसन के लिए टीम में दावेदारी मजबूत करने का एक बड़ा मौका है।