Asia Cup: पाकिस्तान को भारत के हाथों एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कामरान अकमल इस शर्मनाक हार से बेहद निराश हैं, उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट की तुलना मुल्क की हॉकी से की है, जिसका साल 2010 के बाद से पतन हो चुका है।
पाकिस्तान की हॉकी टीम साल 2010 के बाद से कई मौकों पर ओलंपिक और वर्ल्ड कप से बाहर रही है।
टेलीकॉमेशियाडॉटनेट से बातचीत में कामरान अकमल ने कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट भी हॉकी टीम की राह पर चल रहा है। बहुत सोच-समझकर क्रिकेट के स्तर को नीचे गिराया जा रहा है। यहां खेल, टीम की भलाई को मद्देनजर रखकर नहीं, बल्कि व्यक्तिगत अहंकार को संतुष्ट करने के लिए चलाया जा रहा है। यही वजह है कि हम पहले जैसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी तैयार नहीं कर पा रहे हैं। देश में क्रिकेट किसी तरह कॉर्पोरेट सपोर्ट के सहारे अभी तक संभला हुआ है।"