Dubai: Asia Cup 2025 : Ind vs Pak (Image Source: IANS)
Asia Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को एशिया कप 2025 का खिताबी मैच खेला जाना है। टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में अब तक दोनों देशों के बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा है। टीम इंडिया ने अब तक 4 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि पाकिस्तान सिर्फ 1 ही मैच अपने नाम कर सका।
27 फरवरी 2016 : ढाका में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान को 17.3 ओवरों में महज 83 रन पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 15.3 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मैच अपने नाम किया।
28 अगस्त 2022 : दुबई में खेले गए इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में महज 147 रन पर सिमट गई। इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में मुकाबला अपने नाम कर लिया।